जयपुर रोड : 3.3 किमी इन्टर लॉकिंग का कार्य पूर्ण
आईजी ऑफिस के सामने पार्किंग तैयार, रिटेनिंग वॉल भी बनाई
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय तिराहा से बस स्टैंड अंबेडकर सर्किल तक सड़क चौड़ीकरण कार्य प्रगतिरत है। जयपुर रोड पर सड़क के एक ओर 3.3 किलोमीटर तक इन्टर लॉकिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। आईजी ऑफिस के बाहर नई पार्किंग बनकर तैयार हो गई है। पार्किंग में इन्टर लॉकिंग के साथ रिटेनिंग वॉल का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 13.93 करोड़ की लागत से 5.04 किलोमीटर सड़क को फोर लेन से सिक्स लेन किया जा रहा है।
जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित ने भविष्य में यातायात दबाव को देखते हुए सिक्स लेन का डिजाइन तैयार करने के निर्देश दिए थे। टाउन प्लानिंग ऑफिस के सामने नाले का मैसनरी वर्क पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार घूघरा घाटी में रोड चौड़ीकरण कार्य प्रगतिरत है। उल्लेखनीय है कि जयपुर रोड स्थित पुलिस परामर्श एवं सहायता केंद्र से पुलिस महानिरीक्ष कार्यालय तक सर्विस लेन निर्माण किया गया है। पुलिस परामर्श एवं सहायता केंद्र, टाउन प्लानर, सहकार भवन, महिला एवं बाल विकास कार्यालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, खनिज विभाग, आबकारी विभाग, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, आबकारी विभाग और पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी सर्विस लेने का उपयोग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि एमडीएस तिराहा से अंबेडकर सर्किल तक सड़क सिक्स लेने होने के बाद यातायात ना केबल सुगम होगा बल्कि सेशन कोर्ट के बाहर एवं बस स्टैंड के सामने जाम से छुटकारा मिलेगा।
4.5 किमी तक डिवाइडर तैयार
जयपुर रोड पर यूथ होस्टल के सामने रोड वाइडिंग के तहत डीबीएम का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इन्टर लॉकिंग ब्लॉक लगाने के लिए सीसी रोड़ का निर्माण किया गया है। इसी प्रकार पीएचईडी की नई पाइप लाइन डालने का कार्य प्रगतिरत है। एमडीएस तिराहा से अंबेडकर सर्किल तक सड़क को फोर लेन से सिक्स लेन का कार्य किया जा रहा है। 4.5 किलोमीटर तक डिवाइडर बनकर तैयार हो गए हैं। सड़क के किनारे-किनारे 1800 मीटर नाली का निर्माण किया गया है। सड़क चौड़ीकरण के दौरान 5.04 किलोमीटर क्षेत्र में 15 पुलिया आ रही हैं। पुलिया चौड़ीकरण का कार्य प्रगतिरत है।