रिश्वत लेते डिस्कॉम फीडर इंचार्ज गिरफ्तार , ए.सी.बी ने की कार्यवाही

अजमेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने डिस्कॉम के फीडर इंचार्ज को 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बिजली कनेक्शन में बिल राशि को कम करने की एवज में परिवादी से रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा था। एसीबी की टीम आरोपी फीडर इंचार्ज से पूछताछ में जुटी है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि अजमेर एसीबी इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई। परिवादी ने शिकायत में बताया कि बिजली कनेक्शन की बिल राशि को कम करने की एवज में एवीवीएनएल मदार अभियंता कनिष्ठ कार्यालय सेदरिया के हेल्पर प्रथम फीडर इंचार्ज अमर सिंह द्वारा 3 हजार की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। परिवादी की शिकायत पर अजमेर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया और कार्रवाई करते हुए आरोपी अमर सिंह हेल्पर प्रथम सेदरिया फीडर इंचार्ज कार्यालय कनिष्ठ अभियंता मदार एवीवीएनएल को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।