PHOTOS में लखनऊ-गुजरात मैच के यादगार मोमेंट्स: हार्दिक ने भाई क्रुणाल को गले लगाकर चूमा, अलग-अलग टीम से उतरे हैं दोनों; युवाओं का पावर पैक परफॉर्मेंस
IPL में सोमवार को लखनऊ सुपर जांयट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों का यह पहला मैच था। गुजरात ने रोमांचक मैच में लखनऊ को 5 विकेट से हरा दिया। दोनों टीमों के लिए कई युवा खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं, हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आए। दोनों टीमों के कप्तान केएल राहुल और हार्दिक पंड्या की दोस्ती भी फैंस को खूब पसंद आई।


हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक पूरे मैच के दौरान गुजरात टीम का हौसला बढ़ाती नजर आईं। विकेट गिरने पर उनका रिएक्शन देखने लायक था।

IPL इतिहास में पहली बार हुआ है, जब हार्दिक और क्रुणाल पंड्या दो अलग-अलग टीमों का हिस्सा बने हैं। मुकाबले के दौरान हार्दिक प्यार से क्रुणाल गले लगाते और चूमते नजर आए।

लखनऊ के लिए अपना पहला मुकाबला खेल रहे 22 साल के आयुष बदोनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद में 54 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कई कमाल के शॉट्स खेले।




