झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर दबिश: बिना डिग्री कर रहा इलाज; ग्रामीणों का आरोप- मरीजों को देता हाईडोज, वसूली भी ज्यादा, BCMO ने दी शिकायत
अजमेर जिले के सरवाड़ के निकट ग्राम भगवानपुरा में एक झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर हेल्थ डिपार्टमेन्ट ने दबिश दी। अधिकारियों ने मौके से दवाइयां एवं उपकरण बरामद किए। बिना डिग्री मरीजों का इलाज करने पर सरवाड़ थाने में मामला भी दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी (BCMO) डॉ. कविता पन्निकर ने बताया कि ग्राम भगवानपुरा में आरोपी डॉक्टर श्रवण कुमार पिछले कुछ सालों से बिना डिग्री और लाइसेंस के गांव में अवैध रूप से प्रैक्टिस कर रहा था। मामले को लेकर ग्रामीणों की ओर से शिकायत की गई थी। जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी चिकित्सक श्रवण कुमार द्वारा बिना डिग्री के मरीजो को हाईडोज मेडिसन दे रहा है। इसके साथ ही उपचार के नाम पर रोगियों से ज्यादा पैसे वसूल रहा था।
मामले में उच्च अधिकारी के निर्देश पर मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. कविता पन्निकर व अजमेर औषधि नियंत्रक मोनिका जागृत सहित टीम भगवानपुरा पहुंची। टीम ने आरोपी चिकित्सक के क्लीनिक पर छापा मारा। इस दौरान विभाग की टीम ने मौके से कई प्रकार की दवाइयां और चिकित्सा उपकरण जप्त किए। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र सांपला के चिकित्सा प्रभारी डॉ मनीष शर्मा, नायब तहसीलदार माधव प्रसाद, पुलिस कांस्टेबल हरिराम आदि भी मौजूद रहे।