Russia-Ukraine War: रूस कब करेगा परमाणु बम का इस्तेमाल? पुतिन के प्रवक्ता ने दिया बड़ा अपडेट
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia-Ukraine War) में परमाणु बम के इस्तेमाल का खतरा बढ़ गया है, क्योंकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव (Dmitry Peskov) ने कहा है कि रूस परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का सहारा ले सकता है, अगर उसके अस्तित्व को खतरा हो.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia-Ukraine War Latest News) पिछले 28 दिनों से जारी है और रूसी हमले से यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं. युद्ध के बीच रूस की ओर से परमाणु हमले की अटकलें तेज हो गई हैं, क्योंकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव (Dmitry Peskov) ने इसको लेकर धमकी दी है. दमित्री पेस्कोव ने कहा है कि रूस परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का सहारा ले सकता है.
किन परिस्थितियों में रूस करेगा परमाणु बम का इस्तेमाल?
व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव (Dmitry Peskov) ने परमाणु बम के इस्तेमाल की धमकी दी है, हालांकि उन्होंने कहा कि रूस केवल तभी परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) का इस्तेमाल करेगा, जब उसके अस्तित्व को खतरा हो. एक इंटरव्यू में यह पूछे जाने पर कि पुतिन किन परिस्थितियों में रूस की परमाणु क्षमता का उपयोग करेंगे, पेस्कोव ने जवाब दिया कि अगर हमारे देश पर कोई संभावित खतरा हो, तो ऐसा हो सकता है.
फिलहाल परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर विचार नहीं
सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव (Dmitry Peskov) ने इस बात से इनकार कर दिया कि रूस परमाणु हथियारों का उपयोग करने पर विचार कर रहा है. उन्होंने स्वीकार किया कि रूस ने अभी तक यूक्रेन में अपने किसी भी सैन्य लक्ष्य को हासिल नहीं किया है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि मॉस्को परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) के इस्तेमाल का सहारा ले सकता है.
पिछले 28 दिनों से जारी है रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध
बता दें कि रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच युद्ध की शुरुआत 24 फरवरी को हुई थी, जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई (Military Operation) की घोषणा की थी. रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 28 दिनों से युद्ध जारी है और यूक्रेन की राजधानी कीव के अलावा रूसी सेना खारकीव और मरियुपोल समेत अलग-अलग शहरों पर लगातार हमले कर रही है.