टैक्स माफी के लिए प्रदेश भर के बस ऑपरेटर हड़ताल पर

टैक्स माफी के लिए प्रदेश के बस ऑपरेटर लामबंद, आज से प्रदेश भर में किया चक्काजाम , सभी जिलों में बसें खड़ी कर परिवहन अधिकारियों को सौपेंगे चाबियां, मांगें नहीं माने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी अजमेर में भी परिवहन विभाग पहुँचबे संचालक साथ ही जिला कलेक्टर को भी दे रहे है ज्ञापन