चेटीचंड पर शोभायात्रा में उमडे़ लोग आयोलाल-झूलेलाल की सुनाई दी गूंज, ट्रकों में सजी झांकियों ने छोड़ी छाप, जगह जगह हुआ स्वागत

भगवान झूलेलाल की जयंती चेटीचंड पर शनिवार को अजमेर में सिंधी समाज की ओर से जुलूस निकाला जा रहा है। जुलूस की शुरुआत देहली गेट स्थित पूज्य लाल साहिब मन्दिर से हुई। जुलूस में करीब 50 झांकियां शामिल रहीं। सजे ट्रकों पर हर झांकी अनूठी थी। झांकियों के आगे लोग आयो लाल झूले लाल... सहित अन्य भजन गाते हुए चल रहे थे।
दोपहर में देहली गेट स्थित झूलेलाल मन्दिर से रवाना हुआ जुलूस प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस देहली गेट की ओर बढ़ रहा है। रास्ते में जगह-जगह डीजे लगाकर जुलूस का स्वागत और जलपान की व्यवस्था की गई है। जगह-जगह हाथ प्रसाद, आइसक्रीम, बिस्कुट, कुरकुरे, कोल्डड्रिंक, कचोरी, समोसा, पेस्ट्री आदि का वितरण किया जा रहा है।
शनिवार को झूलेलाल धाम में प्रातः मुण्डन संस्कार, यज्ञोपवीत(जनेऊ) संस्कार पलांद छुड़ाने आदि परंपरागत सामाजिक कार्यक्रम हुए। इसके बाद पूज्य झूलेलाल साहब का बहराणा साहिब की स्थापना व शृंगार के बाद प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी के सानिध्य में झूलेलाल मण्डली द्वारा भजन कीर्तन हुए। आरती के पश्चात छेज के साथ संत महात्माओं के आशीर्वाद व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पूज्य लाल साहब की प्रतिमा को जुलूस के रूप में नगर में भ्रमण करवाया जा रहा है।
जुलूस में समाज में जागृति लाने वाली धार्मिक सामाजिक वह शिक्षाप्रद झांकियां लगभग 50 ट्रकों में सजा कर रंगबिरंगी पौशाक पहने समाज के लोगों के समूह बैण्ड बाजे व ढोल ताशे शहनाई की धुन पर डांडिया नृत्य करते हुए चल रहे। शोभायात्रा का मार्ग में समाज की धार्मिक, सामाजिक, व्यवसायिक संस्थाओं के साथ ही निजी तौर पर तोरण द्वार लगाकर व बाजारों को सजा कर स्वागत किया जा रहा है।
झांकी सजाने वाले कलाकार ऐसे स्कूटी पर बैठकर पहुंचे।