34 लीटर से हुई शुरुआत आज तीन लाख लीटर दूध सप्लाई

34 लीटर से हुई शुरुआत आज तीन लाख लीटर दूध सप्लाई
34 लीटर से हुई शुरुआत आज तीन लाख लीटर दूध सप्लाई

उत्तर भारत की सबसे बड़ी अजमेर सरस डेयरी का गुरुवार 17 अगस्त को स्थापना दिवस मनाया गया . अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि 17 अगस्त 1972 में पहले दिन 34 लीटर दूध से शुरुआत हुई थी जिसका सफर आज 300000 लीटर प्रतिदिन सप्लाई तक पहुंच गया है पहले दिन 60 पैसे प्रति लीटर की दर से वितरण किया गया था आज ₹58 तक की दर चल रही है डेरी की क्षमता 800000 लीटर है इतनी बड़ी क्षमता का प्लांट प्रदेश में कहीं भी नहीं है यहां लगी मशीन डेनमार्क से मंगवाई गई है 1000 करोड़ टर्नओवर वाली देरी बन गई है डेयरी ने अगले साल दूध का लक्ष्य 17.67 लाख लीटर रखा है यह दूध पशुपालकों से लिया जाएगा इस दूध की आवाज में देरी 938 करोड रुपए का भुगतान पशुपालकों को जारी करेगा इस राशि में से 88 करोड रुपए मुख्यमंत्री योजना के दिए जाएंगे.