53 वे नेशनल सेफ्टी वीक' कार्यक्रम का समापन समारोह

53 वे नेशनल सेफ्टी वीक' कार्यक्रम का समापन समारोह

शहर की बिजली व्यवस्था संभाल रही टाटा पॉवर कंपनी के सीईओ मनोज साल्वी की अगुवाई में अपनी हर वर्ष की परंपरा को कायम रखते हुए आज विधिवत रूप से '53 वे सेफ्टी वीक' कार्यक्रम जिसका शुभारंभ दिनांक 4 मार्च 2024 को टाटा पॉवर अजमेर हजारीबाग कार्यालय में लाइनमैन दिवस के रूप में किया गया था, उसका आज 11 मार्च 2024 को टाटा पॉवर परबतपुरा कार्यालय में समापन समारोह आयोजित किया गया I

इस अवसर पर संबोधन करते हुए टाटा पॉवर अजमेर के मुख्य परिचालन अधिकारी श्री अमित गुप्ता ने अपनी खुशी वयक्त करते हुए कहा की बिजली आपूर्ति में लाइनमैन और हेल्पर्स के महत्वपूर्ण योगदान को सम्मानित करते हुए, हमने सेफ्टी वीक का शुभारंभ लाइनमैन दिवस के रूप में किया और पूरे हफ्ते सभी जोनल कार्यालय पर सेफ्टी से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया I

टाटा पॉवर अजमेर के पीआरओ लक्ष्मी कांत शर्मा ने बताया कि कार्य के दौरान बिजली संबंधित सेफ्टी का पूर्णरूप से पालन करना टाटा पॉवर की मुख्य विशेषता है I अत: इस पूरे वीक में कार्यस्थल पर सेफ्टी वातावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेफ्टी से जुड़े हुए, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के महत्वपूर्ण भागो को, तत्वों को इस कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक, क्विज प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से सेफ्टी के महत्त्व को दर्शाने और सभी लाइन मेन और हेल्पर्स के साथ सांझा किया गया, वर्ष भर सेफ्टी के साथ कार्य करने वाले लाइनमैन और हेल्पर्स को पुरस्कृत किया गया I 

टीपीएडीएल के सेफ्टी प्रमुख कुशाग्र गुप्ता ने बताया की विद्युत सेफ्टी की जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही ये कार्यक्रम टाटा पॉवर अजमेर के सभी जोनल मैनेजर कार्यालय पर पूरे वीक हर दिन आयोजित किए गए और आज 11 मार्च 2024 को इस सेफ्टी वीक का विधिवत समापन समारोह आयोजित किया गया I