मोबाइल फोन ने बचाई यूक्रेनी सैनिक की जान, नहीं तो चीरती निकल जाती गोली
रूस और यूक्रेन के बीच तीन माह से संघर्ष जारी है. इस युद्ध के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. ताजा वीडियो यूक्रेनी सैनिक का है, जिसने दावा किया है कि फोन ने उसे गोली लगने से बचा लिया.

रूस और यूक्रेन के बीच तीन महीने से लगातार युद्ध जारी है. इस युद्ध में रूस और यूक्रेन, दोनों ही देशों को भारी नुकसान हो चुका है. इस युद्ध से जुड़े अब तक कई वीडियो सामने आ चुके है. हाल ही में एक यूक्रेनी सैनिक का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में सैनिक बता रहा है कि कैसे उसके स्मार्टफोन ने उसे मरने से बचा लिया. आइये आपको बताते हैं इस वीडियो के बारे में.
स्मार्टफोन ने बचाई यूक्रेनी सैनिक की जान
युद्धग्रस्त यूक्रेन से सामने आए इस वीडियो सामने में एक यूक्रेनी सैनिक को अपने स्मार्टफोन से अपनी जान बचाने का दावा करते हुए दिखाया गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सैनिक यूक्रेन में अपने सहयोगी से बात कर रहा है, जो वीडियो शूट कर रहा है और स्मार्टफोन दिखा रहा है.
स्मार्टफोन में जाकर फंसी गोली
45-सेकेंड के वीडियो में, यूक्रेनी सैनिक अपने टूटे हुए फोन में फंसी 7.62 एमएम की गोली दिखा रहा है. सैनिक अपने सहयोगी से कहता है... स्मार्टफोन ने मेरी जान बचाई. वीडियो में गोलियों और विस्फोटों की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं. वीडियो यूक्रेन के किसी युद्धग्रस्त इलाके का है. दोनों सिपाही खाइयों में बैठे दिखाई दे रहे हैं.
तीन महीने से जारी है युद्ध
वीडियो ऐसे समय में आया है जब यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध समाप्त होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे. 24 फरवरी को, रूस ने यूक्रेन में एक विशेष सैन्य अभियान शुरू किया, जब डोनेट्स्क और लुहान्स्क के अलग-अलग गणराज्यों ने यूक्रेनी सैनिकों द्वारा तीव्र हमलों से उन्हें बचाने के लिए मदद का अनुरोध किया. रूस का तर्क है कि उनका 'विशेष अभियान' केवल यूक्रेनी सैन्य बुनियादी ढांचे को लक्षित कर रहा है, न कि नागरिक आबादी को. हालांकि, पश्चिम ने मास्को के खिलाफ गंभीर प्रतिबंध लगाते हुए रूस के दावों को खारिज कर दिया है.