राजस्थान में 4 राज्यसभा सीट पर 10 जून को वोटिंग-काउंटिंग: BJP की चार सीट हो रही खाली, कांग्रेस की बढ़ेंगी सीटें

राजस्थान में 4 राज्यसभा सीट पर 10 जून को वोटिंग-काउंटिंग: BJP की चार सीट हो रही खाली, कांग्रेस की बढ़ेंगी सीटें

राज्यसभा में 57 सीटों के लिए 10 जून को मतदान होगा। राजस्थान में राज्यसभा की 4 सीटें खाली हो रही हैं, इनके लिए यह चुनाव होना है। इलेक्शन कमीशन ने चुनाव की तारीख घोषित कर दी है। चुनाव का नोटिफिकेशन 24 मई को जारी होगा। नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 31 मई होगी। नॉमिनेशन स्क्रूटनी की तारीख 1 जून और नाम वापसी की आखिरी तारीख 3 जून होगी। सभी 57 सीटों पर 10 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। 10 जून को ही शाम 5 बजे वोटों की गिनती शुरु होगी और फिर रिजल्ट डिक्लेयर किए जाएंगे।

राजस्थान में 10 सीटों में से 4 सीटें 4 जुलाई को खाली होने वाली हैं। अभी इन सीटों पर बीजेपी के ओम प्रकाश माथुर, के.जे. अल्फोंस, रामकुमार वर्मा, हर्षवर्धन सिंह डूंगरपुर निर्वाचित हैं। वहीं, अब बहुमत और सीटों की संख्या के आधार पर इन 4 में से 2 सीटों पर कांग्रेस को स्पष्ट जीत मिलती नजर आ रही है। जबकि बीजेपी की एक सीट पक्की मानी जा रही है। चौथी सीट जीतने के लिए पहली प्रायोरिटी के 41 वोट चाहिए। इसके लिए कांग्रेस और बीजेपी में टक्कर रहेगी। माना जा रहा है सत्ताधारी कांग्रेस इस सीट पर अपने सहयोगी दल और निर्दलीय विधायकों के जरिए जीतने की रणनीति पर काम कर रही है।

केजे अल्फोंस,हर्षवर्धन सिंह,रामकुमार वर्मा,ओपी माथुर की राज्यसभा सीटें हो रही वैकेंट।

हर प्रत्याशी को जीत के लिए पहली वरियता के 41 वोट चाहिए

मौजूदा समय में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और राजस्थान से नीरज डांगी प्रदेश से 3 कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हैं। बीजेपी के बाकी 3 राज्यसभा सांसदों में डॉ किरोड़ीलाल मीणा, भूपेन्द्र यादव और राजेन्द्र गहलोत हैं। एक वक्त था जब सभी 10 सीटें बीजेपी के पास थीं। 2019 में मनमोहन सिंह और 2020 में केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी के चुनाव जीतने पर बढ़ते-बढ़ते यह संख्या 3 तक हुई है। अब इस राज्यसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सीटों में और बढ़ोतरी होगी। जोकि 5 से 6 तक हो सकती हैं। राज्यसभा चुनाव अनुपातिक पद्धति के मुताबिक करवाया जाता है। इसका स्पेशल फॉर्मुला होता है। जिसके तहत हर प्रत्याशी को जीत के लिए पहली वरीयता के 41 वोट चाहिए।

15 राज्यों में 57 सीटों पर होगा मतदान

जिन प्रदेशों में राज्यसभा चुनाव होगा। उनमें उत्तर प्रदेश में 11, महाराष्ट्र और तमिलनाडू में 6-6, बिहार में 5, राजस्थान,कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में 4-4 सीटों पर चुनाव होगा। मध्यप्रदेश और ओडिशा में 3-3, तेलंगाना,छत्तीसगढ़, पंजाब, झारखण्ड और हरियाणा में 2-2 सीटों और उत्तराखंड की 1 सीट के लिए मतदान होगा।