बेटियों से बोले CM शिवराज:'चौथी बार इसलिए मुख्यमंत्री बना, ताकि आपका भविष्य पक्का करके जाऊं'

बेटियों से बोले CM शिवराज:'चौथी बार इसलिए मुख्यमंत्री बना, ताकि आपका भविष्य पक्का करके जाऊं'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम में कहा- मैं चौथी बार CM इसलिए बना हूं कि लाड़ली लक्ष्मी बेटियों का भविष्य पक्का करके जाऊं। सोमवार को मां तुझे प्रणाम योजना दोबारा शुरू की गई। प्रदेश में साल 2013 से शुरू हुई इस योजना में पहली बार प्रदेश की 196 लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को वाघा बार्डर के लिए रवाना किया। कार्यक्रम रविंद्र भवन में हुआ। शिवराज ने कहा कि 8 मई को लाड़ली लक्ष्मी दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 की घोषणा करूंगा।

बच्चियों से बोले- आप मुख्यमंत्री भी बन सकती हैं
CM ने वाघा बॉर्डर जाने वाली लड़कियों से कहा कि आपकी रुचि जिस क्षेत्र में है, उस क्षेत्र में आगे बढ़ो। जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें, आत्मविश्वास से आगे बढ़ते रहें। आप मुख्यमंत्री भी बन सकती हैं। जब मामा मुख्यमंत्री बन सकता है तो भांजियां क्यों नहीं बन सकतीं। हम जैसा सोचते हैं और करते हैं, वैसा बन जाते हैं। लाड़ली लक्ष्मी का मतलब है कि बड़ा लक्ष्य तय करेगी, आत्मविश्वास से भरी रहेगी। इस दौरान खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजूद रहीं।

लौटकर अपने अनुभव शेयर करना
शिवराज ने कहा कि मां तुझे प्रणाम अदभुत कार्यक्रम है। लौटकर वहां की वीर गाथाएं लोगों को सुनाना। वो किन परिस्थितियों में वीर जवान देश की सीमा की सुरक्षा करते हैं, अनुभव शेयर करना। वहां की माटी से लोगों का तिलक करेंगे। देशभक्ति की भावना जागृत करना है। इसके लिए जिला प्रशासन कार्यक्रम आयोजित करेगा।

देवी मां से सीधे बात करता हूं
शिवराज ने कहा-देवी मां की सूरत बहुत ध्यान से देखता हूं। आंखों में आंखें डालकर देखता हूं और कहता हूं कि आज का दिन सफल बनाना। अच्छा काम कर पाऊं। उनसे सीधे बात करता हूं। आज मां में मुझे लाड़ली लक्ष्मियां, मेरी बेटियां दिख रही थीं। मेरी बेटियां मेरी देवियां हैं।