'भारत विरोधी खालिस्तानियों को बर्दाश्त नहीं करेगा ब्रिटेन', PM बोरिस ने कही बड़ी बात

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खालिस्तानी तत्वों के उनके देश में एक्टिव होने के सवाल पर कहा कि उनका देश में दूसरे देश को निशाना बनाने वाले कट्टरपंथी समूहों के लिए कोई जगह नहीं हैं.

'भारत विरोधी खालिस्तानियों को बर्दाश्त नहीं करेगा ब्रिटेन', PM बोरिस ने कही बड़ी बात

खालिस्तानी (Khalistani) तत्वों के बारे में भारत की चिंताओं पर ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने आज (शुक्रवार को) कहा कि ब्रिटेन अपने देश में एक्टिव और किसी दूसरे देश को निशाना बनाने वाले कट्टरपंथी समूहों को बर्दाश्त नहीं करता है.

नए स्तर पर जाएगी भारत-ब्रिटेन की साझेदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा कि हमारी साझेदारी को नए स्तर पर ले जाने की काफी संभावनाएं हैं. यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमले पर भारत के रुख पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको यह स्वीकार करना होगा कि बूचा में जो हुआ, उसके खिलाफ भारत मजबूती से सामने आया.

ब्रिटेन के पीएम ने की भारत की तारीफ

यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमले को लेकर जॉनसन ने कहा कि रूस के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंध हैं और हर कोई इसका सम्मान करता है. वहीं, भारत में अधिकारों के हनन की खबरों के बारे में पूछे जाने पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत एक महान लोकतंत्र है और यहां संवैधानिक सुरक्षा की व्यवस्था है.

भारत-ब्रिटेन संबंधों पर कही ये बात

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि यह भारत के साथ दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच दोस्ती का एक बेहतरीन क्षण है. बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का आज राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत हुआ और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया. औपचारिक स्वागत के बाद मीडिया से बात करते हुए जॉनसन ने कहा कि भारत के साथ संबंध इतने मजबूत कभी नहीं थे.