इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रदर्शन: अपनी मांगों को लेकर गेट बंद कर स्टूडेन्ट्स ने जताया रोष; BTU कुलपति का फूंका पुतला

इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रदर्शन: अपनी मांगों को लेकर गेट बंद कर स्टूडेन्ट्स ने जताया रोष; BTU कुलपति का फूंका पुतला

बीकानेर टेक्नीकल यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ गुरुवार काे तीसरे दिन भी विभिन्न मांगों को लेकर बड़लिया स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट ने गेट बंद करके कक्षाओं का बहिष्कार किया। इस दौरान नारेबाजी कर बीटीयू के कुलपति का पुतला भी जलाया।

विरोध रकते स्टूडेन्ट।

स्टूडेन्ट ने बताया कि 13 माह पहले बीटीयू ने पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए थे। बीटीयू प्रशासन ने काेराेना काम में यह परीक्षा आयोजित कराई थी, जबकि आरटीयू ने स्टूडेन्ट काे प्रमोट कर दिया था। तब भी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षा का आयोजन किया गया था। ज्यादातर स्टूडेंट के फेल हाेने के बाद भी यूनिवर्सिटी ने स्टूडेन्ट की शिकायतों काे दरकिनार कर दिया था। इसके बाद स्टूडेन्ट ने रिवैल्यूएशन फार्म भरा था। जिसका परिणाम आज तक जारी नहीं किया गया।

स्टूडेन्ट का कहना है कि बीटीयू प्रशासन ने परिणाम जारी नहीं किया लेकिन बैक पेपर की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया। ऐसे में स्टूडेंट के साथ आर्थिक छल हाे रहा है। स्टूडेन्ट ने सुबह से ही मैन गेट पर ताला जड़ दिया और विरोध जताया। उनका कहना रहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब तक वे आन्दोलन करते रहेंगे।