ऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग: करीब ढाई घंटे तक जलती रही आग, एक करोड़ का नुकसान का अनुमान

The Fire Kept Burning For About Two And A Half Hours, Loss Of One Crore, Fire Brigade Found Control

ऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग: करीब ढाई घंटे तक जलती रही आग, एक करोड़ का नुकसान का अनुमान

अजमेर के दौराई रेलवे स्टेशन के नजदीक विश्वकर्मा नगर में स्थित सालासर ऑयल मिल फैक्ट्री में अल सुबह भीषण आग लग गई। आग लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पर रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई। अग्निशमन विभाग की ओर से करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने से फैक्ट्री मालिक को करोड़ों रुपए का नुकसान होने का आकलन लगाया जा रहा है।

आग को बुझाने का प्रयास करते लोग।

जानकारी के अनुसार गुरुवार अल सुबह 5 बजे के करीब दौराई रेलवे स्टेशन के नजदीक विश्वकर्मा नगर में स्थित सालासर ऑयल मिल में भीषण आग लग गई। आग लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री के गार्ड ने मामले की सूचना फैक्ट्री मालिक लक्ष्मण तिलोकानी सहित रामगंज थाना पुलिस को दी। सूचना पर फैक्ट्री मालिक परिवार के साथ मौके पर पहुंचे और रामगंज थाना पुलिस का दल भी मौके पर पहुंचा। पुलिस की ओर से अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 3 घंटे बाद पांच दमकल ने आग पर काबू पाया। इस दौरान मौके पर सिविल डिफेंस को भी बुलाया गया। फैक्ट्री में लगी भीषण आग होने के कारण फैक्ट्री में रखा सामान और फैक्ट्री जलकर खाक हो गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। वहीं सूचना पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी संजय शर्मा सहित गौरव तंवर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया गया। आग लगने के कारणों को लेकर रामगंज थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग जांच में जुटा है।

फैक्ट्री में लगी आग।

करोड़ों का हुआ नुकसान
विश्वकर्मा नगर में स्थित सालासर ऑयल मिल फैक्ट्री में लगी भीषण आग के कारण फैक्ट्री मालिक लक्ष्मण तिलोकानी को करोड़ों रुपए का नुकसान होने का आकलन लगाया जा रहा है। फैक्ट्री मालिक के अनुसार उनकी फैक्ट्री में सोयाबीन ऑयल की पैकिंग होती है। करीब 11 महीने पहले ही फैक्ट्री शुरू की गई थी। मालिक के अनुसार शॉर्ट सर्किट से ही आग लगी है। हालांकि इसे लेकर जांच की जा रही है।

मौके पर मौजूद लोग व पुलिस।