2 दिन से लापता युवक की मिली लाश: नाले में शव मिलने से फैली सनसनी, FSL व डॉग स्क्वायड ने उठाए साक्ष्य, पुलिस जांच में जुटी

2 दिन से लापता युवक की मिली लाश: नाले में शव मिलने से फैली सनसनी, FSL व डॉग स्क्वायड ने उठाए साक्ष्य, पुलिस जांच में जुटी

अजमेर के पुलिस लाइन के नजदीक पानी के नाले में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पर पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया गया। मौके पर एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

घटनास्थल का मौका मुआयना करते अधिकारी और साक्ष्य जुटाते एफएसएल की टीम
जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन के नजदीक पानी के नाले में बॉडी मिलने की सूचना सिविल लाइन थाने पर दी गई। मामले की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस का जाप्ता और थानाअधिकारी अरविंद चारण मौके पर पहुंचे। बॉडी की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी विकास सांगवान, एडिशनल एसपी ग्रामीण वैभव शर्मा, एडिशनल एसपी प्रियंका रघुवंशी भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया। अधिकारियों के निर्देश पर मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया गया। जिनके द्वारा मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं।
परिजनों से जानकारी लेते पुलिस के अधिकारी

एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने बताया कि मृतक युवक की पहचान पुलिस लाइन नया बाड़ा निवासी सुरेश सिंगोदिया ( 40 ) से हुई है। ASP सांगवान ने बताया कि प्रथमद्रष्टया मृतक सुरेश की नशे में होने के कारण नाले में गिरने से मौत हुई है। हालांकि बॉडी को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। शनिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। वहीं मामले में पुलिस जांच में जुटी है की मृतक सुरेश की नशे में गिरने के दौरान मौत हुई है या यह हत्या, आत्महत्या है। इसे लेकर जांच की जा रही है।

2 दिन से था लापता

ASP सांगवान ने बताया कि मौके पर परिजन पहुंचे जिनसे प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि मृतक सुरेश 2 दिन से घर से लापता था। वह नशे का आदी है और वह नया बाजार में बर्तन की दुकान पर काम करता था।