ट्रक ट्रांसपोर्ट व्यापारी से धोखाधड़ी:राजस्थान में माल भेजने के लिए 16 हजार रुपए, पुलिस कर रही जांच

News / Breaking / Ajmer / 16 Thousand Rupees For Sending Goods To Rajasthan, Police Is Investigating

ट्रक ट्रांसपोर्ट व्यापारी से धोखाधड़ी:राजस्थान में माल भेजने के लिए 16 हजार रुपए, पुलिस कर रही जांच

अजमेर में ट्रांसपोर्ट व्यापारी से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बदमाशों ने पुणे से राजस्थान में ट्रक भरवाने के बाद कहते हुए 16 हजार रुपए हड़प लिए। पीड़ित व्यापारी ने मामले में आदर्श नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

आदर्श नगर थाने के ASI मंगाराम ने बताया कि पंचवटी कॉलोनी के रहने वाले नारायण सिंह ने थाने को शिकायत देकर बताया कि ट्रक ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। उनके ट्रक माल लेकर पुणे गया हुआ था। जब वह पुणे से राजस्थान वापस खाली आने वाला था। इसी बीच ड्राइवर बाबू सिंह को किसी व्यक्ति ने संपर्क किया और राजस्थान के लिए ट्रक भरवाने के बाद कही गई।

इसके बाद ड्राइवर ने व्यापारी का नंबर दे दिया। पीड़ित व्यापारी ने जब दिए नंबर पर संपर्क किया तो कॉलर ने बातों में उलझा कर 16 हजार रुपए फोन पे के माध्यम से ले लिए। पीड़ित व्यापारी को किसी तरह का माल भरवा कर नहीं भेजा गया। उनके साथ धोखाधड़ी की गई। इस संबंध में पीड़ित व्यापारी ने मामले में आदर्श नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।