बेटे के रेप केस पर बोले मंत्री- जो कहा, सही: महेश जोशी ने कहा- जो भी सच्चाई है, वो सामने आ जाएगी

रेप और ब्लैकमेलिंग केस में घिरे रोहित जोशी के मामले में पीड़िता की ओर से लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं। इस मामले पर मंत्री डॉ महेश जोशी का कहना है कि कानून अपना काम कर रहा है। पुलिस की जांच में सच्चाई सभी के सामने आ जाएगी। अभी इससे ज्यादा मेरा कुछ भी कहना उचित नहीं है।
मैं कुल मिलाकर यह कहना चाहता हूं कि कानून अपना काम कर रहा है। पुलिस जांच कर रही है। जो भी सच्चाई है वो सामने आ जाएगी। महेश जोशी ने कहा मैं इससे ज्यादा कहना ठीक नहीं समझता। मुझे जो कहना था वो कह दिया है। उन्होंने कहा मैंने अब तक जो भी कहा है, वो सही कहा है। लेकिन इससे ज्यादा मेरा कहना उचित नहीं है। बार-बार मैं कह रहा हूँ कानून अपना काम कर रहा है।’’
रोहित ऐसे नेचर का लड़का नहीं है
इससे पहले मंत्री महेश जोशी ने कहा था कि मैं चाहता हूं कि आरोपों की गहराई और निष्पक्षता के साथ जांच होनी चाहिए। रोहित ऐसा काम कर ही नहीं सकता, वो ऐसे नेचर का लड़का नहीं है। उसके संस्कार भी ऐसे नहीं हैं। पुलिस जांच में पूरी बात साफ हो जाएगी और जनता के सामने पूरी सच्चाई आ जाएगी। उन्होंने यह भी कहा था कि मुझे नहीं पता किसी ने जयपुर में एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की। साथ ही मैंने किसी को एफआईआर दर्ज करवाने से नहीं रोका है। पुलिस भी किसी को एफआईआर दर्ज करने से मना नहीं करती है।
जोशी की बर्खास्तगी की मांग पर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन
जयपुर शहर बीजेपी लगातार मामले पर मंत्री डॉ महेश जोशी और उनके बेटे रोहित जोशी के खिलाफ आंदोलन कर रही है। पार्टी के शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा- अपने बेटे पर लगे रेप और ब्लैकमेलिंग केस में मंत्री डॉ महेश जोशी ने जो बयान दिया है, वह सच नहीं है। अगर उनके बेटे में संस्कार होते, तो उस पर ऐसे आरोप ही क्यों लगते। उन्होंने कहा अब मंत्री जोशी कह रहे हैं कि मीडिया ने तो ट्रायल कर लिया अब कोर्ट को ट्रायल करने दिया जाए। लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि अब जनता भी ट्रायल करेगी। उसे किस तरह के जनप्रतिनिधि चाहिए और किस तरह के नेतृत्व करने लोग चाहिए। जनता का आंदोलन खड़ा करके हम उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग करेंगे।
जयपुर शहर बीजेपी ने जयपुर के छोटी चौपड़ पर रोहित जोशी पर कार्रवाई और मंत्री महेश जोशी के इस्तीफे या बर्खास्तगी की मांग पर शाम 5 बजे विरोध प्रदर्शन भी रखा है। राघव शर्मा ने कहा सीएम गहलोत प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं। उनकी सरकार के मंत्री के बेटे पर गम्भीर आरोप लगे हैं। उन्हें ऐसे व्यक्ति पर निश्चित तौर पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। पिता के संरक्षण के कारण बच्चा उद्दण्डी हुआ है, तो पिता को मंत्री पद से मुक्त किया जाए। ताकि उन्हें अहसास हो सके कि आम आदमी किस तरह जीवन जीता है। राघव शर्मा ने कहा अबलाओं पर अत्याचार में राजस्थान नम्बर 1 पर है। राजस्थान को अबलाओं पर अत्याचार की राजधानी कह सकते हैं। जिस तरह जोशी केस में पीड़िता का बयान आया है कि कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर, सदर थाना, कोतवाली सब जगह उसने गुहार लगाई। इसके बावजूद उसे न्याय नहीं मिल पाया। न्याय की बात दूर है उसके परिवार को धमकाया गया। जान से मारने की धमकी दी गई। भंवरी प्रकरण दोहराने की बात कही गई। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।