सरस डेयरी की आम सभा व खुला अधिवेशन 23 को

अजमेर ।अजमेर सरस डेयरी की वार्षिक आम सभा व खुला अधिवेशन 23 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से जवाहर रंगमंच पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री व भीलवाड़ा डेयरी के पूर्व चेयरमैन रामलाल जाट तथा बानसूर अलवर से विधायक व उद्योग उद्यम व देवस्थान मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। डेयरी सदर रामचंद्र चौधरी ने बताया कि आम सभा में वर्ष पर्यंत का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जाएगा। वर्ष भर में डेयरी द्वारा जो गतिविधियां आयोजित की गई। पशुपालकों के हित में सरस डेयरी व सरकार द्वारा जो कार्य किए उन पर भी चर्चा की जाएगी।आम सभा से पूर्व प्रातः 11:00 बजे से वैधानिक रूप से समितियों के निर्वाचित अध्यक्षो साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा । आमसभा के उपरांत खुला अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पशुपालकों, दूध संकलनकर्ता के साथ लंपी बीमारी तथा इससे हुए नुकसान तथा पीड़ित पशुपालक दिए गए व दिए जा सकने वाले मुआवजा के संबंध में भी चर्चा की जाएगी ।इसके साथ ही नस्ल सुधार,सेक्स शॉर्टेड सिमन्स से गिर गाय की वंश व्रद्धि, पशुओं की देखभाल,साइलेज आहार के उपयोग व इसकी निर्माण प्रक्रिया आदि विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। आम सभा में शामिल होने वाले पशुपालकों , समिति सचिव व सदस्यों के लिए आम सभा के बाद जवाहर रंगमंच के पास श्री राम धर्मशाला में भोजन की व्यवस्था भी की गई। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में अजमेर सरस डेयरी में वर्तमान 56 प्रकार के विभिन्न उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं वहीं व्हाइट बटर के मामले में डेयरी ने देशभर में अपनी अच्छी साख स्थापित की है। लम्पि डिजीज के बाद भी आम उपभोक्ता का सरस डेयरी के दूध व अन्य उत्पादों के प्रति आत्मविश्वास कायम है। यह डेयरी के उत्पादों की गुणवत्ता का प्रमाण है।

सरस डेयरी की आम सभा व खुला अधिवेशन 23 को