OTT रिव्यू: बेटी की मौत का बदला लेने वाली एक इमोशनल कहानी है माई, साक्षी की एक्टिंग बेहतरीन लेकिन कुछ पकड़ खो देती है सीरीज

News / Bollywood / Entertainment / Netflix Mai: A Mother's Rage Web Series Review BY Shashank Pandey | Sakshi Tanwar

OTT रिव्यू: बेटी की मौत का बदला लेने वाली एक इमोशनल कहानी है माई, साक्षी की एक्टिंग बेहतरीन लेकिन कुछ पकड़ खो देती है सीरीज

कहानी: माई की कहानी है शील यानी साक्षी तंवर की है, जिनकी बेटी स्वीटी मतलब वामिका एक हादसे में मारी जाती है। जिसके बाद शील सदमें में चली जाती है। कोर्ट में पेशी के दौरान उसे पता चलता है कि बेटी के साथ जो हुआ, वो दुर्घटना एक हादसा नहीं है। स्वीटी बोल नहीं सकती थी, लेकिन वह स्टैंड अप कॉमेडियन भी थी।

कुछ दिनों से परेशान थी, लेकिन उसने माई को कुछ नहीं बताया था। बेटी की मौत के बाद जब साक्षी को लगता है कि बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है और वह सच पता लगाने में लग जाती है। इसके बाद आपको देखने को मिलेगा कि अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए एक मां किस हद तक जा सकती है। उसकी ताकत क्या। यही माई की कहानी है।

एक्टिंग: वेब सीरीज का लीड रोल साक्षी तंवर है। साक्षी कमाल की एक्ट्रेस हैं, उनका हर रोल बेहद संजीदा और दिल को छू जाने वाला रहा। इसमें भी उन्होंने ने एक मां को किरदार को जिस प्रकार से निभाया है, उससे आप एक मां के दर्द को भी महसूस करेंगे। यही साक्षी की बेहतरीन एक्टिंग का जादू है। बेटी को इंसाफ ना मिलने की हताशा से लेकर आरोपियों से लड़ने तक हर एक सीन में साक्षी कमाल हैं। सीरीज में चंद मिनट के रोल में अपनी छाप छोड़ी है। साक्षी के पति का किरदार में विवेक मुशरान ने अच्छा काम किया है। नीलम के नेगेटिव किरदार में राइमा सेन खूब जमी हैं। इस सीरीज को अतुल मोंगिया ने डायरेक्ट किया है।

सीरीज में कमी: 6 एपिसोड की यह सीरीज की कहानी आपको कहीं-कहीं बोर करती है। जिसे देख लगता है कि इसे सीरीज की जगह एक फिल्म के तौर पर बनाया जा सकता था या एपिसोड कम कर सकते थे। जिससे सीरीज का थ्रिल कमजोर हो जाता है।

कनक्लूज: यह सीरीज एक मां की मजबूती को दिखाती है। दिखाती है मां की ताकत को वो जो करना चाहती उसे पूरा करती ही है। इसे आप साक्षी तंवर की शानदार एक्टिंग के लिए देख सकते हैं।