अजमेर, 24 जुलाई। नगरीय निकाय उपचुनाव 2021 के लिए जिले में 26 जुलाई को 2 वार्डों में मतदान कराने के लिए मतदान दल रविवार को प्रस्थान करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि जिले के अजमेर नगर निगम के वार्ड संख्या 28 एवं नगर परिषद किशनगढ़ के वार्ड संख्या 46 में उपचुनाव 26 जुलाई को होंगे। इस दिन प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उपचुनाव के लिए मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण एवं रवानगी तथा मतदान पश्चात सामग्री संग्रहण अजमेर नगर निगम के लिए सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर का पीजी ब्लॉक तथा नगर परिषद किशनगढ़ के लिए तहसील परिसर किशनगढ़ निर्धारित किया गया है। इन स्थानों पर रविवार को दोपहर 12 बजे से मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके पश्चात वे निर्धारित मतदान दल केन्द्र के लिए प्रस्थान करेंगे।
उन्होंने बताया कि किशनगढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या 46 के उप निर्वाचन के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस के पन्ना लाल सांखला तथा भारतीय जनता पार्टी के भैरूलाल अभ्यर्थी है। इसी प्रकार नगर निगम अजमेर के वार्ड संख्या 28 के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस की बेला शर्मा तथा भारतीय जनता पार्टी की गीता जांगिड अभ्यर्थी है।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद किशनगढ के वार्ड संख्या 46 के लिए 4 केन्द्र राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर किशनगढ में स्थापित हाेंगे। विद्यालय के बाएं भाग में मतदान सूची के भाग संख्या एक के लिए, दाएं भाग में भाग संख्या 2 के लिए, मध्य भाग में भाग संख्या 3 के लिए तथा पूर्वी भाग में भाग संख्या 4 के लिए मतदान केन्द्र निर्धारित हैं।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार नगर निगम अजमेर के वार्ड संख्या 28 के लिए 9 केन्द्र स्थापित होंगे। इनमें से 5 केन्द्र डीएवी कॉलेज ब्यावर रोड में तथा 4 केन्द्र दयानन्द बाल निकेतन सीनियर सैकण्डरी स्कूल ब्यावर रोड में होंगे। डीएवी कॉलेज ब्यावर रोड के कमरा नंबर एक में भाग संख्या 233, कमरा नंबर 2 में भाग संख्या 234, कमरा नंबर 3 में भाग संख्या 235, कमरा नंबर 4 में भाग संख्या 236 तथा कमरा नंबर 5 में भाग संख्या 237 के लिए मतदान केन्द्र होगा। दयानंद बाल निकेतन सीनियर सैकण्डरी स्कूल ब्यावर रोड के कमरा नंबर एक में मतदान सूची के भाग संख्या 238 के, कमरा नंबर 2 में भाग संख्या 239 के, कमरा नंबर 3 में भाग संख्या 240 के तथा कमरा नंबर 4 में भाग संख्या 241 के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।