Devon Conway ने छोड़ा CSK का साथ, शादी के लिए निकले बायो-बबल से बाहर, जानें कब होगी वापसी ?
Devon Conway ने छोड़ा CSK का साथ, शादी के लिए निकले बायो-बबल से बाहर, जानें कब होगी वापसी ?
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway Marriage) ने बायो-बबल छोड़ दिया है और वो साउथ अफ्रीका जा रहे हैं. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक न्यूजीलैंड का यह बल्लेबाज शादी करने के लिए बायो-बबल से बाहर निकला है. एक सप्ताह के भीतर वो फिर से टीम में लौट आएंगे. इस दौरान कॉनवे चेन्नई सुपर किंगस के दो मैचों को मिस करेंगे. हालांकि उनका जाना चेन्नई फ्रेंचाइजी के लिए ज्यादा बड़ी क्षति नहीं है क्योंकि फ्रेंचाइजी ने उन्हें केवल एक ही मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है.
तीन दिन में लौटेंगे भारत
रिपोर्ट के मुताबिक डेवोन कॉनवे की शादी के चलते केवल तीन दिन तक भारत से बाहर रहेंगे. वो अपनी गर्लफ्रेंड किम के साथ शादी के बाद तीन दिन के अंदर साउथ अफ्रीका से वापस भारत लौट आएंगे. हालांकि कोरोना के कठोर प्रोटोकॉल को देखते हुए कॉनवे को अगले तीन दिन क्वारंटीन रहना होगा. यही वजह है कि वो एक सप्ताह तक चेन्नई के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. इस दौरान वो टीम के दो मैच मिस करेंगे.