टाटा पावर अजमेर की टीम सुगम ने रचा इतिहास
आज की ये खबर न केवल टाटा पावर अजमेर के लिए बल्कि हर उस आम भारतीय नागरिक के लिए गर्व की अनुभूति करवाने वाली है जो अपने देश से प्रेम करते हैं, क्युकी आज टाटा पावर अजमेर की टीम सुगम ने चीन के शहर बीजिंग में इंटरनेशनल क्वॉलिटी सर्किल फोरम में गोल्ड अवार्ड्स जीतकर ये साबित कर दिया है, हमारे देश के नामी कंपनी टाटा पावर के इंजीनियर किसी भी तकनीकी कौशल, प्रशिक्षण और प्रोसेस के पालन करने में किसी से कम नहीं है , आज अंतर्राष्ट्रीय जगत में इस चीज को साबित किया है टाटा पावर अजमेर की टीम सुगम ने I
इस बेहद सम्मान प्राप्त करने वाले गोरवमय पल पर टीपीएडीएल के सीईओ मनोज साल्वी ने अपनी बेहद खुशी वयक्त करते हुए कहा की आज टाटा पावर, अजमेर के साथ साथ चीन के शहर बीजिंग में गोल्ड अवार्ड्स जीतकर भारत देश का परचम लहरा देने वाली टीपीएडीएल अजमेर की टीम सुगम के सभी सदस्यों मुकेश वैष्णव, योगेश यादव, मनोज महतो को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं साथ ही इस प्रॉजेक्ट के मुख्य मार्गदर्शक टीपीएडीएल अजमेर के चीफ़ कमर्शियल रितेश निरंजन को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं एवम बधाई दी साथ ही उन्होंने बताया कि ये प्रतियोगिता जीत की यात्रा गत वर्ष 2022 में क्वॉलिटी सर्किल दिल्ली सब चैप्टर जयपुर से प्रारम्भ होकर, क्वॉलिटी सर्किल के राष्ट्रीय फ़ोरम पर 'पार एक्सीलेंस अवार्ड' जीत से आज चीन के बीजिंग शहर में आयोजित हुई इंटरनेशनल क्वॉलिटी सर्किल फोरम में गोल्ड अवार्ड्स जीतकर न केवल टाटा पावर अजमेर का बल्कि भारत देश का परचम लहराकर सबका नाम रोशन किया I
उन्होंने कहा की टीपीएडीएल अजमेर निरन्तर अजमेर शहर वासियों के लिए सतत और निर्बाद रूप से बिजली की आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अपने कर्मचारियों और अधिकारियों को नई नई तकनीकी शिविरों और प्रशिक्षण कार्यक्रमो में भाग लेने हेतु भेजते रहते हैं, ताकि उनका तकनीकी कौशल और अनुभव का उपयोग टीपीएडीएल अजमेर को अपना ध्येय ' जगमग रहे अजमेर हमारा' को चरितार्थ करने में आता रहे I
टाटा पावर के पीआरओ लक्ष्मी कांत शर्मा ने बताया कि इस प्रॉजेक्ट के तकनीकी कौशल के माध्यम से टीपीएडीएल अजमेर की टीम गुणवत्तायुक्त बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के नए आयामों को प्राप्त कर सक